सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने की ये कार्रवाई


ब्यूरो
Posted no : 11/02/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां अजमत अल्वी नाम के एक फेसबुक यूजर ने एक सांप्रदायिक पोस्ट करते हुए भड़काने वाली बात पोस्ट पर लिखी।
पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसका संज्ञान लेकर चौक बाजार चौकी पुलिस ने आरोपी को चिन्हित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज रमेश तनवार ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।