जीवन जीने की कला सीख रहे जेल में बंद कैदी
ब्यूरो
Posted no : 24/11/2023
जीवन जीने की कला सीख रहे जेल में बंद कैद
हरिद्वार।
श्री श्री रविशंकर जी के आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर हरिद्वार के द्वारा रोशनाबाद जेल में 6 दिवसीय सेमिनार का आज समापन हुआ। बंदियों को सिखाया गया कि कैसे आप मन की साधना करके अपना जीवन सुधर सकते हैं अपने मन से बदले की भावना से छुटकारा पा सकते हैं और जब भी आप जेल से छूट कर जाएं तो एक अच्छा इंसान बनकर जाएं। आर्ट ऑफ़ लिविंग के सीनियर टीचर तेजिंदर सिंह ने बताया कि बंदियों 6 दिन में योग, ध्यान और सांसों की सुदर्शन क्रिया सिखाई गई। सुदर्शन क्रिया अपने आप में एक अद्भुत चमत्कारी क्रिया है जिससे शरीर मन और आत्मा तीनों का सुधार होता है। इससे विचारों में सकारात्मक आती है और मनुष्य का सोचने का ढंग बदलने लगता है।