हरिद्वार में उड़ेगा पुलिस का ड्रोन, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नई पहल


ब्यूरो
Posted no : 14/12/2023
हरिद्वार।
हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए पुलिस ड्रोन का सहारा लेने जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 5 ड्रोन और 5 नई टोइंग क्रेन का उद्घाटन किया। इन ड्रोंस के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक की स्थिति और बेतरतीब खड़े हुए वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही मौके पर पहुंचकर या नंबर प्लेट के फोटो के जरिए गाड़ी का चालान किया जाएगा।
गाड़ियों की टोइंग बढ़ाई जाएगी
उसके अलावा पांच नई टोइंग क्रेन से पुलिस टोइंग की कार्रवाई भी बढ़ाने वाली है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी की हरिद्वार और रुड़की सिटी क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर ड्रोन की लाइव फीड के जरिए ट्रैफिक जाम पर नजर रख सकेंगे।