पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया


ब्यूरो
Posted no : 30/09/2025
हरिद्वार।
लोहे की रोड से पत्नी की हत्या कर देने के आरोपी पति को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की रात रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में 40 साल की मंजू नाम की एक महिला कि हत्या कर दी गई थी। मृतका के पति पर सिर में रॉड मारकर हत्या करने का आरोप लगा था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घनश्याम फरार हो गया था।
जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी घनश्याम को धर दबोचा है और उसकी निशानदेही पर लोहे की रोड भी बरामद कर ली है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने शराब के नशे में था और पति-पत्नी में हुए झगड़े के दौरान उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।