पसमांदा मुसलमानों ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन किया, वक्फ माफियाओं का फूंका पुतला


ब्यूरो
Posted no : 05/04/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम संसद में पास होने पर पसमांदा समाज के मुसलमानों ने इसका समर्थन किया है। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार का आभार भी जताया। हरिद्वार के देवपुरा चौक पर इकट्ठा हुए पसमांदा मुसलमानों ने वक्फ माफियाओं का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की और अधिनियम का विरोध कर रही राजनीतिक पार्टियों पर भी नाराजगी जताई। वक्फ माफियाओं का पुतला फूंकने के बाद राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े लोगों ने हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचकर वक्त संशोधन के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर का कहना है वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर चंद लोगों का कब्जा था। पसमांदा और मुसलमानों की अन्य पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था। इस व्यवस्था में बदलाव आने से सभी संप्रदायों और जातियों का विकास समान रूप से हो सकेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।