न्याय की मांग को लेकर अंकिता भंडारी में माता पिता धरने पर


ब्यूरो
Posted no : 28/02/2024
श्रीनगर गढ़वाल।
उत्तराखंड के बहु चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता अभी भी इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और मां सोनी भंडारी पहाड़ी स्वाभिमान सेना के बैनर तले श्रीनगर में पीपल चोरी चौराहे पर धरने पर बैठ गए हैं। अंकिता के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी को आज तक न्याय नहीं मिल सका है।
वीरेंद्र भंडारी ने कथित वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग की साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डोभ श्रीकोट स्थित मेडिकल कॉलेज का नाम अंकित भंडारी पर किए जाने की घोषणा को याद दिलाते हुए भी कहा कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का नाम अंकित भंडारी के नाम पर किया जाए।