पेपर वायरल प्रकरण, खालिद के पहुंची एसआईटी, सर्चिंग में मिले कुछ अहम सबूत


ब्यूरो
Posted no : 27/09/2025
हरिद्वार।
Uksssc पेपर वायरल प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी मुख्य आरोपी खालिद के घर भी पहुंची। हरिद्वार के सुल्तानपुर स्थित खालिद के घर पर सर्च वारंट के साथ पहुंची एसआईटी ने काफी देर तक घर को खंगाला और प्रकरण से जुड़े सबूतों की तलाश की। एसआईटी इंचार्ज जया बलोनी का कहना है कि खालिद के घर पर उसकी दो बहने मौजूद थी। इस दौरान घर में सर्चिंग की गई है और कुछ चीजों को जब्त भी किया गया है। बताया जा रहा है कि एसआईटी को खालिद के घर से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं जो पेपर वायरल प्रकरण की जांच में शामिल किए जा सकते हैं।
जन संवाद कर लोगों की शिकायतें और सुझाव भी सुन रही एसआईटी
पेपर वायरल प्रकरण को लेकर बनाई गई एसआईटी जांच के साथ-साथ अभ्यार्थियों के सुझाव भी ले रही है। शनिवार को एसआईटी हरिद्वार पहुंची जहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईटी ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले संवाद में दो दर्जन से ज्यादा अभ्यार्थियों और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने पेपर वायरल प्रकरण, एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा, एग्जाम का सिलेबस और दोषियों पर कार्रवाई जैसे कई पॉइंट्स पर अपनी शंकाएं जाहिर की और सुझाव भी दिए। एसआईटी इंचार्ज जया बलोनी ने सभी शंकाओं को दूर किया और सुझावों को नोट भी किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति लिखित और मौखिक रूप से या हेल्पलाइन नंबर पर गोपनीय ढंग से भी जानकारी उपलब्ध करा सकता है। जांच में सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।