‘वन नेशन वन इलेक्शन’ एक ऐतिहासिक कदम – सीएम धामी
ब्यूरो
Posted no : 18/09/2024
देहरादून।
‘एक देश एक चुनाव’ के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी दिए जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक देश एक चुनाव को लेकर लिया गया निर्णय लोकतंत्र को और सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे सरकारी धन और समय की बचत होगी। जिसका अन्य जनहित के कामों के लिए इस्तेमाल हो सकेगा।
आपको बता दें कि एक देश एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी की रिपोर्ट को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद विपक्षी दल इस फैसले की व्यवहारिकता पर लगातार सवाल उठा रहे हैं।