योग दिवस पर हर की पैड़ी पर भी बही योग की गंगा


ब्यूरो
Posted no : 21/06/2024
हरिद्वार।
पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। धर्म नगरी हरिद्वार में भी योग दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। आयुष मंत्रालय द्वारा हर की पौड़ी पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान विधायक मदन कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल पहले संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की विद्या योग को पूरी दुनिया के सामने रखा था और पूरी दुनिया ने इस विद्या को अपनाया है। इसलिए आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे देश को गौरव का अनुभव हो रहा है।