हरिद्वार में अधिकारियों पर भी चढ़ा होली का रंग, रंग गुलाल उड़ाकर खोल नाचे
ब्यूरो
Posted no : 25/03/2024
हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार में भी होली की धूम रही। यहां पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों ने जमकर होली खेली। अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारी गढ़वाली और पंजाबी गानों पर खूब थिरकते हुए नजर आए। हरिद्वार के डीएम ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की।