अब निजी कंपनी करेगी खनन वाहनों की जांच, खनन विभाग प्रशासन नाकाम
ब्यूरो
Posted no : 19/03/2024
हरिद्वार।
जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए निजी कंपनी की तैनाती कर दी गई है। आंध्र प्रदेश की अनुबंधित कंपनी ने जिले में 13 जगह अपने चेक पोस्ट स्थापित कर लिए हैं। इन चेक पोस्टों पर खनन सामग्री ले जा रहे हैं वाहनों की रॉयल्टी और रवन्ने के जांच की जायेगी। हरिद्वार जिले में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है। प्रशास, खनन विभाग और पुलिस के खनन पर रोक लगाने में नाकाम होने पर सरकार ने चार मैदानी जिलों में निजी एजेंसी को ठेका दिया है। हरिद्वार के डीएम ने कहा कि कंपनी ने चेक पोस्ट बनाकर काम शुरू कर दिया है। इससे रिवेन्यू कलेक्शन बढ़ेगा।