अब हरिद्वार से भी निकलेंगे सचिन-धोनी-विराट सरीखे खिलाड़ी, बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा एचआरडीए


ब्यूरो
Posted no : 03/01/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में भी आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो सकेंगे। यहां के मौजूदा भल्ला स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर इसे इंटरनेशनल मानकों के तहत विकसित किया जा रहा है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है। योजना के पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है और उसके बाद 40 से 50 हजार की ऑडियंस के बैठने के लिए स्थान बनाए जाएंगे।
उपाध्यक्ष के किया निरीक्षण
निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का प्रशिक्षण मिल सके, इसके साथ ही हरिद्वार में बड़े मैच हो सके इस उद्देश्य से स्टेडियम का विस्तार किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में स्टेडियम का फायदा खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मिल सकेगा।
कई स्टेडियम का हुआ सर्वे, फुटबाल की प्रैक्टिस भी रहेगी जारी
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने जानकारी दी की भल्ला स्टेडियम का विस्तार देश के कई अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमों के अध्ययन के आधार पर किया जा रहा है। इसके लिए उनके निर्देश पर एक टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का भी सर्वे किया। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में मौजूद स्टेडियमों को भी टीम ने ऑब्जर्व किया है। ताकि हरिद्वार में तैयार हो रहे स्टेडियम में बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि पिच को कवर करने के लिए सिंथेटिक टर्फ भी मंगाया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी फुटबॉल की प्रैक्टिस भी कर सके।