अब मकान के लिए नक्शे पास कराना हुआ आसान, लॉन्च हुआ एचआरडीए का उदय ऐप

ब्यूरो
Posted no : 25/11/2023
हरिद्वार।
हरिद्वार में मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने उदय नाम की एक मोबाइल ऐप लॉन्च की है। जिससे आवेदनकर्ता खुद ही मोबाइल ऐप के जरिए अपने मकान का नक्शा पास करा सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उदय ऐप का उद्घाटन किया है। एचआरडीए की ओर से मैप अप्रूव करने का समय 15 दिन निर्धारित किया गया है। जिसमें आवेदनकर्ता को कई प्रीअप्रूव्ड नक्शे मिलेंगे जिनमें से अपने काम का नक्शा चुन कर वह अपना नक्शा पास करा सकता है। इससे लोगों को प्राधिकरण के ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
हेल्प डेस्क बनेगा, एआई का भी होगा इस्तेमाल
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि सामान्य भूखंडों के लिए लोग उदय मोबाइल ऐप के जरिए नक्शा पास कर सकेंग, लेकिन जिनके भूखंड तिकोने हैं या असामान्य माप वाले हैं वे प्राधिकरण ऑफिस के हेल्प डेस्क में आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। यहां प्राधिकरण के आर्किटेक्ट उनके लिए नक्शे बनाएंगे। जिससे कम समय में उनका नक्शा पास हो जाएगा। साथी उन्होंने जानकारी दिखाई प्राधिकरण एआई बेस्ड मोबाइल ऐप पर काम करने की योजना भी बना रहा है। जिससे हर तरह का लेआउट आसानी से बन सकेगा।