मोहन भागवत के बयान से राज़ी नहीं संत, कहा ये हिंदुत्व काल, अभी नहीं तो फिर कब
ब्यूरो
Posted no : 21/12/2024
हरिद्वार।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद विवाद वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असहमति जताई है। महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश का हिंदुत्व काल चल रहा है। अगर हिंदू अब नहीं जागेगा तो कब जागेगा।
उन्होंने कहा कि मुगल कालीन शासन में सभी मंदिरों को मस्जिद बनाया गया है, ये सही समय है कि सभी मंदिरों को उनके स्वरूप में वापस लाया जाए। दरअसल संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के पुणे में कार्यक्रम के दौरान बयान दिया है कि राम मंदिर बनने के बाद कुछ लोग रोजाना मस्जिदों में मंदिर ढूंढ कर हिंदुओं के नेता बनने का प्रयास कर रहे हैं। ये स्वीकार्य नहीं है।