उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कोई जिहाद – मुख्यमंत्री


ब्यूरो
Posted no : 14/10/2024
किच्छा।
रविवार को उधमसिंह नगर के किच्छा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में किसी भी तरह का जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। सरकार देवभूमि में डेमोग्राफी को बचाए रखना का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द भू कानून बनाने जा रही है और लैंड माफिया पर भी कार्रवाई होगी। रविवार को मुख्यमंत्री यूएस नगर के किच्छा पहुंचे थे। यहां उन्होंने इंदिरा गांधी खेल मैदान में औद्योगिक स्मार्ट सिटी, एम्स के सैटलाइट सेंटर और हाईटेक बस अड्डे की सौगात जनता को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री का आभार और अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया गया।