नए वोटर करें अपने वोट का इस्तेमाल, औरों को भी प्रेरित करें – मुख्यमंत्री
ब्यूरो
Posted no : 25/01/2024
रुड़की।
हरिद्वार जिले के रुड़की पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉलेज आफ इंजीनियरिंग रुड़की में आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में शिरकत की।
युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी नव मतदाताओं से अपील की कि अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें और सबको मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का सबसे अधिक महत्व होता है। मतदाता ही देश के भाग्य विधाता हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी।
इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति समेत कई भाजपा नेता मोजूद रहे।