देश भर ने नवरात्रों की धूम, माता के मंदिरों में उमड़ रही भक्तों की भीड़
ब्यूरो
Posted no : 09/04/2024
हरिद्वार।
देशभर में नवरात्रों की धूम है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी कही जाने वाले माया देवी मंदिर में भी सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। माता के भक्त यहां पहुंचकर माया देवी के दर्शन कर रहे हैं। माया देवी मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है….