मॉडिफाइड बाइक से हुड़दंग पड़ा भारी, पुलिस ने किया ये एक्शन
ब्यूरो
Posted no : 01/11/2025
हरिद्वार।
ज्वालापुर में मॉडिफाइड बाइक से स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया। ज्वालापुर के शरीफ नगर इलाके में बाइक सवार दो युवक गलियों में बाइक से पटाखे फोड़ते और हुड़दंग करते हुए नजर आए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने हुड़दंगी युवक को खोजा और रेल पुलिस चौकी लेकर आई। वंश नाम के युवक ने स्प्लेंडर बाइक मॉडिफाइड कराई हुई थी जिससे वह रात के वक्त पटाखे फोड़ कर हुड़दंग कर रहा था। पुलिस ने युवक की बाइक को सीज कर दिया और कड़ी फटकार लगाई।
