विधायक ने अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, वीडियो वायरल
ब्यूरो
Posted no : 02/12/2023
कोटद्वार।
अपने समर्थक का चालान काटे जाने से गुस्साए भाजपा विधायक ने परिवहन विभाग के अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला कोटद्वार का है जहां पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा के विधायक महंत दिलीप सिंह रावत पर सत्ता का नशा ऐसा सवार हुआ की विधायक ने सरेआम अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया लिया। इतना ही नहीं विधायक ने अधिकारी को अपशब्द भी कहे। विधायक अपने एक समर्थक का चेकिंग के दौरान चालान काटे जाने से नाराज थे। अपनी सफाई में विधायक ने कहा कि अधिकारी हरीश चंद्र सती ने उनसे अभद्रता की थी। बरहाल विधायक की हनक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।