एचआरडीए स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, बोले वीसी खिलाड़ियों में लिए कर रहे नई पहल
ब्यूरो
Posted no : 06/09/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे स्पोर्ट्स कंपलेक्स और स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे स्पोर्ट्स कंपलेक्स को देखकर संतुष्ट नजर आए मंत्री ने एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह की तारीफ की। शुक्रवार को शाम देवपुरा स्थित भल्ला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने एचआरडीए के अधिकारियों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री को स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स की विशेषताओं के बारे में बताया।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए हो रहा अच्छा काम
मीडिया से बात करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 17 करोड़ 85 लाख की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और 6 करोड़ 55 लाख की लागत से बनकर तैयार होने वाले स्टेडियम से स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में नवाचार कर रही है ये भी नवाचार की दिशा में ही एक कदम है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वीसी खुद एक खिलाड़ी हैं, इसलिए खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए वे अच्छी योजनाओं पर काम कर रहे हैं। मंत्री के निरीक्षण के दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, महामंत्री आशु चौधरी समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।