हरिद्वार पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल, कई थाने कोतवाली में इंचार्ज बदले


ब्यूरो
Posted no : 24/01/2024
हरिद्वार।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जनपद में 11 इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए हैं, कई कोतवाली के इंचार्ज बदले गए हैं। कुंदन सिंह राणा को शहर कोतवाली का चार्ज दिया गया है। भावना कैंथोला को कनखल थाने की जिम्मेदारी दी गई है। रमेश तंवार को ज्वालापुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है वहीं विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, लिस्ट में देंखे कर किसको मिला कौनसा चार्ज