नेता प्रतिपक्ष का बयान, मजदूरों के रेस्क्यू को लेकर सरकार पर साधा निशाना, सुनिए क्या कहा
ब्यूरो
Posted no : 27/11/2023
नेता प्रतिपक्ष का बयान, मजदूरों के रेस्क्यू को लेकर सरकार पर साधा निशाना
हरिद्वार।
सिल्कयारा टनल हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक कार्यक्रम में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे यशपाल आर्य ने कहा कि 41 मजदूर पिछले 15 दिनों से टनल में फंसे हैं, लेकिन सरकारी एजेंसियां उन्हें बाहर नहीं निकल पा रही है। अभी तक सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। वहीं यशपाल आर्य ने टनल बना रही कंपनी को भी ब्लैक लिस्टेड बताते हुए सरकार पर सवाल उठाया। यशपाल आर्य के मुताबिक कंपनी महाराष्ट्र में ब्लैक लिस्टेड है बावजूद इसके उत्तराखंड में उसे टनल बनाने का काम सौंपा गया।