हरिद्वार में राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार
ब्यूरो
Posted no : 26/11/2025
हरिद्वार।
राज्य निर्माण की प्रमुख आंदोलनकारी और यूकेडी के संस्थापक सदस्य रहे दिवाकर भट्ट को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट पर दिवंगत दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थकों और यूकेडी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरक सिंह रावत, समेत तमाम राजनीतिक हस्तियां भी दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि देने पहुंची।
दिवाकर भट्ट के पार्थिव शरीर को उनके बेटे ललित भट्ट ने मुखाग्नि दी। आपको बता दें कि मंगलवार को 79 साल की उम्र में दिवाकर भट्ट का निधन उनके हरिद्वार स्थित आवास पर हो गया था। दिवाकर भट्ट लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उत्तराखंड राज्य के लिए किए जा रहे आंदोलन में अपने आक्रामक तेवर के चलते उन्हें फील्ड मार्शल के नाम से जाना जाता था।
