गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों का धरना, जानिए क्या है मांग


ब्यूरो
Posted no : 29/07/2025
हरिद्वार।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी प्रशासन और कर्मचारियों के बीच टकराव जारी है। यूजीसी रेगुलेशन 2023 लागू करने के लिए कर्मचारी पिछले 22 दिनों से लगातार धरने पर हैं। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक परिसर में नॉन टीचिंग कर्मचारियों का धरना चल रहा है। हाल ही में हुई कुलाधिपति की नियुक्ति और कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति को कर्मचारी अवैध बता रहे हैं।
कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज का कहना है कि यूनिवर्सिटी केंद्र सरकार के अनुदान से चलती है इसलिए सरकार को विश्वविद्यालय का संचालन करना चाहिए। वहीं यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति का कहना है कि यूजीसी रेगुलेशन 2023 लागू किया जाना यूनिवर्सिटी के स्तर का मामला नहीं है। सिर्फ केंद्र सरकार ही उसको लागू कर सकती है। वहीं आर्य प्रतिनिधि सभाओं का विश्वविद्यालय संचालन में कोई हस्तक्षेप नहीं है। कर्मचारी और छात्रों के हितों में कई नए निर्णय लिए जा रहे हैं।