कावड़ मेला 2025 में जुटी रिकॉर्ड भीड़, समापन पर प्रशासन ने लिए राहत की सांस


ब्यूरो
Posted no : 23/07/2025
हरिद्वार।
शिवरात्रि के पर्व के साथ हरिद्वार में चल रहा कांवड़ मेला समाप्त हो गया है। 13 दिनों तक चली कांवड़ यात्रा में कांवड़ यात्रियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी है। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने राहत की सास ली है। बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। मेला सकुशल संपन्न होने पर सभी अधिकारी एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए नजर आए। अधिकारियों ने जानकारी दी थी इस बार कांवड़ मेले में साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे जो की एक रिकॉर्ड है। मेले में प्रशासन को कई खास अनुभव हुए जिनका आने वाले सालों में लाभ लिया जाएगा।