राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी शुरू, पार्क के गेट सैलानियों ने लिए खोले गए
ब्यूरो
Posted no : 15/11/2025
हरिद्वार।
जंगल सफारी और वन्यजीवों का दीदार करने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। हरिद्वार के राजा जी टाइगर रिजर्व के गेट जंगल सफारी के लिए खोल दिए गए हैं। शनिवार सुबह पार्क प्रशासन ने पूजा अर्चना कर पार्क के सभी गेटों को खोल दिया। मानसून सीजन और मरम्मत के लिए हर साल जून से नवंबर तक 5 महीनों के लिए पार्क को बंद रखा जाता है। आपको बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व जंगली हाथी, लेपर्ड के साथ दूसरे वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य के नज़ारों के लिए विख्यात है। इसलिए देश-विदेश से सैलानी यहां प्रकृति का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। पार्क की चीला, मोतीचूर, मोहण्ड सहित सभी रेंज ने आज से जंगल सफारी के लिए सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है।
