खौफनाक: होटल के कमरे में जेई की जलकर हुई मौत, घर से ये कहकर निकला था मृतक


ब्यूरो
Posted no : 28/08/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार के एक होटल मैं कमरे के अंदर जूनियर इंजीनियर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पंजाब के भटिंडा के रहने वाले 24 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। मोहित सीपीडब्ल्यूडी का जेई था और पिछले तीन दिन से घर और ऑफिस से लापता था। बृहस्पतिवार की सुबह ही मोहित हरिद्वार के एक होटल में आकर कमरे में ठहरा था। कुछ देर बाद कमरे से धुआं उठता देख होटल का स्टाफ बमुश्किल दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो अंदर का नजारा देखकर सब सन्न रह गए। जेई का शव कमरे में जली हुई हालत में पाया गया। और होटल का कमरा भी काफी हद तक जल गया था।
सत्य की खोज के लिए निकला था मृतक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को भी इसकी जानकारी दी। परिजनों से बात करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि युवक कुछ दिनों से सत्य की खोज में जाने की बात कह रहा था और अचानक लापता हो गया। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि युवक अकेला ही आकर होटल में रुका था। कमरे में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।