आयरन-स्टील कारोबारी करे बैठे थे करोड़ों की जीएसटी हेराफेरी, विभागीय टीम ने छापा मार की मोटी वसूली


ब्यूरो
Posted no : 19/08/2025
हरिद्वार।
हरिद्वार में राज्य कर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। यहां विभागीय टीम ने लक्सर क्षेत्र में आयरन और स्टील का कारोबार करने वाले तीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों कि जीएसटी की हेरा फेरी पकड़ी है। विभाग को विशेष सूत्रों से इन फार्मो पर जीएसटी की हेरा फेरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देश पर कार्रवाई के लिए तीन टीमें गठित की गईं। ये टीमें डिप्टी कमिश्नर दीपक कुमार, डिप्टी कमिश्नर मनीषा सैनी और डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची थी।
2 करोड़ 10 लाख मौके पर जमा कराए
लंबी चली छापेमारी के बाद तीनों फार्मो में कई करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों आयरन कारोबारी अवैध टैक्स इनपुट क्रेडिट का लाभ लेते हुए अपने रिटर्न में कैश भुगतान शून्य दर्शा रहे हैं। इतना ही नहीं जांच के दौरान इन फार्मो में स्टॉक टेकिंग में विभिन्न श्रेणी के निर्माता और कच्चे माल के स्टॉक में भी कमियां पाई गई। जांच करने पहुंची एसआईबी की टीमों ने मौके पर ही 2 करोड़ 10 लाख रुपए जमा कराए गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दस्तावेजों के आधार पर आंकलन किया जा रहा है। बकाया राशि भी जल्द वसूली जाएगी।