उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बने आईपीएस दीपम सेठ, चार्ज संभालते ही बोली ये बात
ब्यूरो
Posted no : 25/11/2024
देहरादून।
आईपीएस दीपम सेठ को उत्तराखंड का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी है। पुलिस मुख्यालय पहुंचकर आईपीएस दीपम सेठ ने डीजीपी का चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान सभी आला अधिकारियों ने नए डीजीपी का स्वागत किया।
दीपम सेठ 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। सोमवार को ही उन्होंने मूल कैडर ज्वाइन किया था। कार्यभार संभालने के बाद पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए नवनियुक्त डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि कानून में विश्वास रखने वाले नागरिकों का विश्वास बना रहे। साथ ही अपराधियों में कानून का भय रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण, नशा मुक्त उत्तराखंड और सही अभियोजन उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।