कांवड़ मेले की तैयारी देखने हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री, अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी


ब्यूरो
Posted no : 03/07/2025
हरिद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में मुख्यमंत्री ने कांवड़ मेले में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए किए गए कामों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मीटिंग में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत तमाम विभागों और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और पूरी सुरक्षा मिल सके ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कांवड़ मेले को लेकर तैयारी पुख्ता कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ मेले में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। कांवड़ यात्री देवभूमि से अच्छा अनुभव लेकर जाएं सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।