ओलंपिक और एशियाई गेम्स में बज रहा भारतीय खिलाड़ियों का डंका – धन सिंह रावत
ब्यूरो
Posted no : 03/12/2023
हरिद्वार।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार के उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की। धन सिंह रावत ने खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी साथ ही धन सिंह रावत ने संस्कृत शिक्षा के विकास के लिए 10 करोड रुपए का बजट देने की घोषणा भी की।
मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति, कुलसचिव आवास और कर्मचारियों के आवास के साथ ही लड़कियों के लिए छात्रावास के लिए बजट आवंटित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन को सरकार के पास इन सभी कार्यों को लेकर जल्द प्रस्ताव भेजने चाहिए। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि देश दुनिया में भारत के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है। अब संस्कृत के छात्र भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।