सनातन के पालन से भारत बनेगा विश्व गुरु – मोहन भागवत


ब्यूरो
Posted no : 24/12/2023
हरिद्वार।
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म सभा कार्यक्रम में शिरकत की। धर्मसभा में मंच से संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने सनातन धर्म को लेकर बड़ी बात कही। मोहन भागवत ने कहा कि सिर्फ सनातन धर्म में ही सबके कल्याण के सूत्र शामिल हैं। सभी सनातन धर्म का पालन करके चलेंगे तो भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ शब्दों से नहीं बल्कि आचरण से समाज में परिवर्तन आता है। जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आचार्य महामंडलेश्वर के रूप में 25 साल पूरे होने पर हरिद्वार में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव आयोजित हो रहा है। जिसमें देशभर के कई जाने-माने साधु संत, राजनीतिक और आध्यात्मिक जगत की हस्तियां शामिल होने पहुंच रही हैं। महोत्सव की शुरुआत के पहले सत्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। मंच से संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने धर्म और हिंदू से जुड़ी कई बातें कहीं।