संस्कृत यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को दी उपाधि, कहा संस्कृत हमारी धरोहर
ब्यूरो
Posted no : 29/11/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित हुआ। समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी प्रतिभागी किया। दीक्षांत समारोह में कुल 3047 छात्र-छात्राओं को डिग्री और 21 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई। वहीं 30 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्कृति हमारी धरोहर है और सभ्यता का खजाना है। आज दुनिया को संस्कृत की जरूरत है। अगर संस्कृति और टेक्नोलॉजी मिल जाए तो पूरे ब्रह्मांड और मानवता के लिए कई समाधान खोज सकेंगे।