एचआरडीए ने बनाया आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन और भी करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात

एचआरडीए ने बनाया आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन और भी करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात

ब्यूरो

Posted no : 20/12/2024

हरिद्वार। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में नव निर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मे 54.31 करोड़ रूपये की 239 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का आज लोकार्पण हुआ है, उनसे आगामी समय में धर्मनगरी हरिद्वार में विकास की गंगा बहेगी। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बनाए गए लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, बैडमिंटन कोर्ट, हरिद्वार के साथ पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण और मददगार साबित होगा।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में हर प्रकार से उनके विकास में सहयोग करेगा। सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हमारे प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की दृष्टि से भी बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास अनवरत रूप से चलते रहे, यही हमारा संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिथौरागढ़ में पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को हमारे राज्य में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का उद्घोष किया गया था, राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले हमने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर खेल स्टेडियम, इनडोर आउटडोर स्टेडियम का पुनर्निर्माण कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिससे कुंभ नगरी हरिद्वार को खेल नगरी के रूप में नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा की तेजी से तैयारी कर रही है। शीतकालीन यात्रा शुरू होने से क्षेत्र में पूरे साल यात्रा अनवरत चलेगी। जिसका मुख्य आधार हरिद्वार होगा। जिससे यहां रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *