नेशनल गेम्स: रोशनाबाद स्टेडियम में हॉकी मैच हुए शुरू, पहले दिन उत्तराखंड की दोनों टीमें हारी


ब्यूरो
Posted no : 04/02/2025
हरिद्वार।
नेशनल गेम्स के तहत हरिद्वार में मंगलवार को हॉकी मैचों की शुरुआत हुई। पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग में तीन-तीन मैच खेले गए। हालांकि पहले दिन उत्तराखंड की टीम की ओर से दर्शकों को निराशा मिली। महिला वर्ग में उत्तराखंड और झारखंड की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें झारखंड ने 2-1 से जीत हासिल की।
वहीं पुरुष वर्ग में यूपी और उत्तराखंड की टीम का मुकाबला हुआ जिसमें यूपी की टीम ने 9-1 से उत्तराखंड की टीम को हराया। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित मैचों को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। हालांकि मौसम खराब होने के चलते खेल प्रतियोगिता प्रभावित होती रही। हॉकी मैच प्रतियोगिताएं 4 फरवरी से 13 फरवरी तक खेली जाएंगी।