हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर आंदोलन के नेताओं को भारत रत्न देने की मांग की
ब्यूरो
Posted no : 01/12/2023
हरिद्वार।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करने वाले नेताओं को राष्ट्रीय सम्मान देने की मांग की है। हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अशोक सिंघल, बाला साहेब ठाकरे और महंत अवैद्यनाथ जैसे बड़े नेताओं ने अयोध्या राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था और कोठारी बंधुओं ने अपने प्राण तक न्यौछावर किए थे। इसलिए उनकी मांग है कि राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेताओं को भारत रत्न और प्राण न्यौछावर करने वालों को पद्म विभूषण सम्मान मिलने चाहिए। इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने मथुरा और काशी वापस लेने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने और राम मंदिर आंदोलन की तर्ज पर फिर से आंदोलन करने का ऐलान भी किया।