हिंदूवादी संगठन की मांग, आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर रोक लगाए सरकार
ब्यूरो
Posted no : 28/12/2025
हरिद्वार।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर धर्मनगरी हरिद्वार में साधु संत और हिंदूवादी संगठन ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की है। माया देवी मंदिर परिसर में इकट्ठा हुए अखंड परशुराम अखाड़े से जुड़े लोगों ने आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को शामिल ना करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं और भारत की सरकार आईपीएल खेलों में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दे रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर बांग्लादेशी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रोक नहीं लगाई गई तो जिस मैदान में मैच आयोजित होंगे वहां पहुंचकर विरोध किया जाएगा।
