हरिद्वार में इस क्षेत्र में आया जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत
ब्यूरो
Posted no : 28/02/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार के जगजीतपुर में हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में आ गया। रिहायशी कॉलोनी में हाथियों का झुंड काफी देर चहलकदमी करता रहा इस दौरान स्थानीय लोगों ने हाथियों का वीडियो भी बनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जंगली हाथियों का झुंड जंगल के पास बनी कॉलोनी में सैर करता हुआ दिखाई दिया और कुत्ते लगातार जंगली हाथियों को देखकर भौंकते रहे। हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब जंगली हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर कॉलोनी की ओर आ गया था। जिसकी जानकारी क्विक रिस्पांस टीम को प्राप्त हो गई थी। सूचना के बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।