विधायक उमेश कुमार और सैकड़ो समर्थकों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


ब्यूरो
Posted no : 01/02/2025
हरिद्वार।
शुक्रवार को हरिद्वार के लक्सर में हुए बवाल के बाद पुलिस ने विधायक उमेश कुमार और समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने खानपुर थाने में विधायक उमेश कुमार और उनके 200 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ दंगा, बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को लक्सर में महापंचायत करने के लिए यूपी से पहुंचे विधायक उमेश कुमार के समर्थकों के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था इस दौरान 4 पुलिस कर्मी भी घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सख्त रुख अपनाते हुए कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। वीडियो के जरिए उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।