हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा स्मैक तस्करों का गैंग, पति-पत्नी भी थे तस्करी में शामिल
ब्यूरो
Posted no : 01/03/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार पुलिस और एएनटीएफ ने बड़े स्मैक तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पति पत्नी समेत स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 308 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है बरामद माल की मार्केट वैल्यू करीब तीस लाख रुपए बताई जा रही है। हरिद्वार के सुभाष नगर निवासी अभिषेक और उसकी पत्नी इस गिरोह को संचालित कर रही थी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।
एसएसपी ने बताया कि एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को स्मैक तस्कर गिरोह की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी बरेली से स्मैक लाकर स्कूल कॉलेजों में सप्लाई करते थे। गिरोह के मास्टरमाइंड अभिषेक और उसकी पत्नी है जिन पर पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने ये भी बताया कि गिरोह पर नकेल कसने के लिए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।