हल्द्वानी हिंसा: पकड़ा गया दंगे का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, जानिए कहां से हुआ गिरफ्तार
ब्यूरो
Posted no : 24/02/2024
दिल्ली।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने दबोच लिया है। 16 दिनों की तलाश के बाद नैनीताल पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अब्दुल मलिक को पुलिस हल्द्वानी ले आई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार की ओर से 50 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की गई है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
लगातार तलाश रही थी पुलिस
गौरतलब है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक अवैध मजार हटाने के दौरान वहां हिंसा भड़क गई थी। पुलिस की जांच के बाद अब्दुल मलिक को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। घटना के बाद से ही अब्दुल मलिक लगातार फरार चल रहा था। इस बीच हल्द्वानी स्थित अब्दुल मलिक की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है।