बिना बिलों के गोदाम में जमा किया लाखों का माल, जीएसटी की टीम ने रेड मारकर की ये कार्रवाई


ब्यूरो
Posted no : 19/06/2025
रुड़की।
राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने रुड़की में लाखों की जीएसटी चोरी पकड़ी है। डिप्टी कमिश्नर एसआईबी कार्तिकेय वर्मा की अगुवाई में पहुंची टीम ने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजपूताना में एक घर में बने गोदाम से भारी मात्रा में बीड़ी, दिलबाग, पान मसाला, खैनी के कई कट्टे बरामद किए। माल बिना बिलों के अवैध रूप से जमा किया गया था। जिस पर टीम ने माल को जप्त कर लिया है। इस माल की कीमत 25 से 30 लाख रुपए आंकी गई है। डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा ने जानकारी दी की माल को जप्त कर नियमों के मुताबिक जुर्माना लगाया गया है।
छापेमारी करने पहुंची टीम में असिस्टेंट कमिश्नर अंजनी कुमार सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर मो० इमरान, राज्य कर अधिकारी अनिरुद्ध मंमगाई, अशिंत गोंदवाल, कुलदीप सिंह रावत संजय सिंह आदि शामिल रहे।