त्योहारी सीजन में बाहर से ढोए जा रहे माल की जीएसटी की टीम ने की जांच, पकड़े गए माल पर लगाया जुर्माना


ब्यूरो
Posted no : 10/10/2025
हरिद्वार।
राज्य कर विभाग हरिद्वार की विशेष अनुसंधान शाखा और सचल दल इकाई द्वारा त्यौहारी सीजन को देखते हुए कर चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरिद्वार और रूड़की क्षेत्र में राज्य के बाहर से परचून लाने वाले कुल 10 ट्रांसपोर्टर्स के वाहनों को जाँच के लिए रोका गया। जिसमें प्रमुख ट्रांसपोर्टर्स केशव ट्रांसपोर्ट, रामा कृष्णा ट्रांसपोर्ट, विजयलक्ष्मी ट्रांसपोर्ट, दुआ ट्रांसपोर्ट, सहारनपुर-हरिद्वार ट्रांसपोर्ट, चन्दर ट्रांसपोर्ट, साईं कृपा ट्रांसपोर्ट, शर्मा ट्रांसपोर्ट हैं।
विभाग द्वारा त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न ट्रांसपोर्टरों को रोकते हुए सघन जांच की जा रही है एवं जांच पर टैक्स गड़बड़ी में लिप्त ट्रांसपोर्टर्स के विरूद्ध नियमानुसार जी0एस0टी0 अधिनियम के अधीन नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इसके बाद हरिद्वार जनपद के विभिन्न ट्रांसपोटर्स के वाहनों को जांच के लिए रोका गया है। वाहनों में लदे माल के प्रपत्रों और माल की जांच के बाद नियमानुसार टैक्स और अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी। इसी संयुक्त अभियान के अन्तर्गत करापवंचन करते हुए लाये गये पटाखों पर 4.25 लाख जुर्माना लगाया गया है। जिसे मौके से वसूला गया।
उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा की अगुवाई में सहायक आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह राणा, अशोक कुमार, राज्य कर अधिकारी हरिकृष्ण खुगशाल, कुलदीप रावत, नितिन कुमार, नितिश शंकर, अर्शित गोंदवाल, सी0पी0 शर्मा और फतेह सिंह चैहान के द्वारा संयुक्त रूप से इन ट्रांसपोर्टर्स वाहनों की जांच की गयी।