जीएसटी हरिद्वार की टीम ने कोटद्वार में 5 स्टील फर्मों पर मारा छापा, पकड़ी टैक्स में हेराफेरी, मौके पर सवा 2 करोड़ वसूले


ब्यूरो
Posted no : 20/09/2025
कोटद्वार।
राज्य कर विभाग हरिद्वार की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने कर चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरिद्वार संभाग के कोटद्वार क्षेत्र में आयरन और स्टील की मैनुफैक्चरिंग करने वाली 5 बड़ी फमों पर छापेमारी की कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान जीएसटी डिपार्टमेंट की टीम ने स्टॉक और टैक्स में गड़बड़ी पकड़ी है। जांच के दौरान ही विभागीय टीम ने इन फर्मों से 2.27 करोड़ के जुर्माने की वसूली की है। इसके साथ ही जांच के लिए फर्मों से अहम दस्तावेजों को जप्त भी किया गया है।
आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देशों के तहत विभाग इस समय एक्शन मूड में है। इस बीच शिकायत मिली थी कि कोटद्वार की कई आयरन स्टील निर्माता फर्मे अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाम उठाकर अपने रिटर्न में कैश भुगतान बेहद कम या शून्य दिखा रही हैं।
जांच में पाया गया कि स्टॉक टेकिंग में निर्मित और कच्चे माल के आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। जांच अधिकारियों ने जीएसटी अधिनियम-2017 के अन्तर्गत आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद मांग के मुताबिक वसूली की जाएगी।
उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा की अगुवाई की अगुवाई में हुई कार्रवाई में सहायक आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, विनोद आर्या, सुरेन्द्र सिंह राणा, अशोक कुमार, राज्य कर अधिकारी हरिकृष्ण खुगशाल, कुलदीप रावत, अर्शित गोंदवाल, नितिन कुमार, नितीश शंकर, प्रभात राणा, हुकम सिंह चौहान, नवनीत सिंह आदि शामिल रहे।