जन्माष्टमी पर अखाड़े में सजी भव्य झांकियां, लक्सर शुगर मिल के जीएम बने मुख्य अतिथि
ब्यूरो
Posted no : 26/08/2024
हरिद्वार।
कनखल स्थित बड़ा उदासीन अखाड़ा में हर साल की तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। यहां राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां सजाई गई। जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। इस कार्यक्रम में बड़ा उदासीन अखाड़ा के तमाम साधु संत मौजूद रहे। वहीं लक्सर शुगर मिल के जीएम एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। बड़ा उदासीन अखाड़ा के संतों ने एसपी सिंह का शॉल उड़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।
अखाड़े के कोठारी महंत राघवेंद्र दास ने कहा कि बड़ा उदासीन अखाड़े में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर झांकियां बनाने की लंबी परंपरा रही है। इस बार भी झांकियों को देखने के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। एसपी सिंह ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अखाड़े के संतों को उन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज इस धार्मिक आयोजन में आकर उन्हें बहुत आनंद आ रहा है।
इस मौके पर महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश, महंत जयेंद्र मुनि, महंत गोविंद दास, महंत प्रेमदास, महंत सूर्यांश मुनि, महंत मुरली दास, महंत केवल्यानंद, महंत सेवादास पूर्व विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे।