कामकाजी महिलाओं को सरकार की सौगात, पालना केंद्र में होगी बच्चों की देखभाल


ब्यूरो
Posted no : 07/10/2024
हरिद्वार।
हरिद्वार में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी पालना केंद्र की शुरुआत की है। जिसमें कामकाजी महिलाएं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर जा सकती हैं, यहां बच्चों की देखभाल की जाएगी। हरिद्वार पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भेल स्थित विष्णु लोक कॉलोनी में बनकर तैयार हुए पालना केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री ने बच्चों को भोजन भी परोसा।
मंत्री रेखा आर्य कहा कि 25 बच्चों की क्षमता के साथ पालना केंद्र की शुरुआत की जा रही है। जिसमें 6 महीने से 6 साल तक के बच्चों के खाने-पीने और खेलने कूदने की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले समय में और भी पालना केंद्र खोले जाएंगे। वहीं कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी सरकार के इस कदम की सराहना की।