15 हज़ार मेधावी छात्रों की माताओं को सम्मानित करेगी सरकार, जानिए क्या मिलेगा सम्मान

15 हज़ार मेधावी छात्रों की माताओं को सम्मानित करेगी सरकार, जानिए क्या मिलेगा सम्मान

ब्यूरो

Posted no : 22/02/2024

 

देहरादून।
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वाले लगभग 15 हजार मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इन सभी मेधावी विद्यार्थियों की माताओं को पुरस्कार स्वरूप एक-एक हजार के धनराशि का चैक दिया जाया जायेगा। इसके विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के प्रोत्साहन की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में राज्य के सभी शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को सम्मानित किया जायेगा। डा. रावत ने बताया कि परिषदीय परीक्षा-2023 की मैरिट सूची के आधार पर सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले 14 हजार 935 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की माताओं को स्व0 कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

जिसमें हाईस्कूल स्तर पर 78.40 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले कुल 7479 छात्र-छात्राएं तथा इंटरमीडिएट स्तर पर 76.20 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले कुल 7456 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर पर जनपद नैनीताल में 1539, अल्मोड़ 1184, ऊधमसिंह नगर 2372, चम्पावत 464, पिथौरागढ़ 921, बागेश्वर 538, देहरादून 1550, हरिद्वार 1758, टिहरी 1076, पौड़ी गढ़वाल 1011, उत्तरकाशी 828, चमोली 852 तथा रूद्रप्रयाग 842 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं जिनकी माताओं को उक्त सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *