खुशखबरी: 25 हज़ार उपनल कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, शासनादेश जारी


ब्यूरो
Posted no : 27/02/2024
देहरादून।
प्रदेश के सरकारी विभागों में उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) के माध्यम से सेवारत 25 हज़ार उपनल कर्मचारी के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने उपनल कर्मचारी का 10 फीसदी मानदेय बढ़ाए जाने का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया है।
सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी की ओर से जारी शासनादेश के बाद सरकारी विभागों में अलग-अलग श्रेणियां में काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 1100 से लेकर 3500 तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। उपनल कर्मचारी पिछले कई दिनों से वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि उपनल कर्मचारियों की मांग को देखते हुए वेतन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।