ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: हरिद्वार में होगा 15 हज़ार करोड़ का निवेश, उद्योगपतियों के बीच पहुंचेंगे सीएम
ब्यूरो
Posted no : 22/11/2023
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट: हरिद्वार में होगा 15 हज़ार करोड़ का निवेश, उद्योगपतियों के बीच पहुंचेंगे सीएम
हरिद्वार।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर हरिद्वार में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। 24 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचकर यहां के तमाम उद्योगपतियों से रूबरू होंगे। इस दौरान हरिद्वार सिडकुल में करीब 15 हज़ार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट को लेकर एमओयू भी साइन होंगे। सिडकुल हरिद्वार के सौ से ज्यादा उद्यमियों ने अपनी फैक्ट्री के एक्सटेंशन और नए उद्योग स्थापित करने को लेकर इच्छा जताई है। 24 नवंबर को सिडकुल स्थित निजी होटल में होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए तैयारी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार दिसंबर महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के अलग-अलग राज्यों और विदेशों में जाकर उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड में उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।