इंस्टाग्राम कमेंट को लेकर भिड़ गई लड़कियां, खूब चले लात घूंसे, वीडियो देखें
ब्यूरो
Posted no : 22/11/2023
इंस्टाग्राम कमेंट को लेकर भिड़ गई लड़कियां
हरिद्वार।
सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए वाद विवाद तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन कमेंट को लेकर जब सड़कों पर जंग छिड़ जाए तो क्या ही नजारा होगा। ऐसा ही नजारा हरिद्वार में देखने के लिए मिला जहां सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर लड़कों नहीं बल्कि लड़कियों के दो गुट भिड़ गए। बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दूसरी लड़कियां कमेंट कर रही थी जो उसे पसंद नहीं आ रहे थे। जिसको लेकर दोनों के बीच तनातनी चली आ रही थी। इसी बीच कनखल थाना क्षेत्र की रहने वाली कुछ लड़कियां नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी पहुंच गई और दोनों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखे झगड़ा लात घूंसो और मारपीट में बदल गया। इतने में वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जन भर लड़कियां एक दूसरे को बाल पड़कर पीटती हुई नजर आ रही है। नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि झगड़े की जानकारी मिली थी लेकिन थाने में कोई शिकायत नहीं पहुंची है।